Hello Dada

आपने अक्सर सडकों पर घूमते बेसहारा एवं निर्धन मनोमन्दित दिव्यांगजनों को देखा होगा । स्माइल रोटी बैंक की तरफ से श्रीकृष्ण पाण्डेय "आज़ाद पाण्डेय" के नेतृत्व में सेवाभावी टीम दिन रात ऐसे लोगों की सहायता में लगी हुई है । इस वेबसाईट के माध्यम से हमने ‘हेल्लो दादा’ कैम्पेन की शुरुआत की है ताकि ऐसे बेसहारा मनोमंदित लोगों की सहायता को और भी आसान और सुलभ बनाया जा सके ।

हमें इसमें आपके सहयोग की ज़रुरत है । आप इस वेबसाईट के माध्यम से ऐसे लोगों की डिजिटल सहायता कर मानवता और नेकी का बेहतरीन काम कर सकते हैं । हम इस प्लेटफॉर्म को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं, जिसमें आप किसी बेसहारा मानसिक मन्दित रोगी को जहाँ कहीं भी जिस हाल में भी देखें उसकी एक तस्वीर, हाल पता सहित यहाँ प्रेषित करें, और जिनका कोई अपना भटक गया हो वो इस प्लेटफार्म पर आपके द्वारा भेजी गई तस्वीरों में से अपने चहेते की तस्वीर खोज लें। हमारी टीम हर तस्वीर के अंदर बैठे व्यक्ति तक अपनी पहुँच बनाकर आपके अपनों को अपनों तक पहुँचाएगी और एक सूखे चेहरे पे स्माईल लाएगी।।


केस जोड़े


Case Details


Address where case found


Reporting Person Details